भिवंडी के फर्नीचर गोदाम में भीषण आग। लाखों रूपये रुपए का नुकसान।

भिवंडी।। भिवंडी तालुका के वलगांव ग्राम पंचायत सीमा अंर्तगत स्थित ग्लोबल कंपाउंड,अर्बन लिवींग नामक फर्नीचर तैयार करने वाली गोदाम में मंगलवार दोपहर अचानक आग लग गयी.इस आगजनी में गोदाम में रखा लाखों रूपये कीमत के फर्नीचर जलकर राख होने की प्राथमिक जानकारी प्राप्त हुई है.गोदाम में आग लगने की सूचना मिलने पर भिवंडी अग्निशमन दल की कई गाडियां घटना स्थल पर पहुँच कर तीन घंटे में ही आग पर काबू पा लिया है. शुरुआती जानकारी के अनुसार वलपाडा गांव में मुस्तफा मर्चेंट का ग्लोबल कंपाउंड है.इस कंपाउंड में अर्बन नामक गोदाम‌ में उच्च दर्जे का सोफा सेट व फर्नीचर बनाकर रखा जाता था.आज दोपहर इस गोदाम में अचानक आग लग गयी जिसके कारण गोदाम में रखा गया लाखों रुपये कीमत के फर्नीचर जलकर राख हो गया है.इस आगजनी में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.नारपोली पुलिस ने इस घटना को रजिस्टर कर आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट