
इमारत के छत से कूदकर कपड़ा, धागा व्यवसायी ने की आत्महत्या
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 17, 2021
- 927 views
भिवंडी।। भिवंडी के मानसरोवर निवासी धागा, कपड़ा के कमीशन पर काम करने वाले व्यवसायी ने अपने ही आवासीय इमारत के छत से कूदकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है.शहर पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर इसके कारणों का पता लगाने में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश राज्य के मूलनिवासी हरिश्चन्द्र गुप्ता मानसरोवर परिसर स्थित इमारत संख्या A- 8 की दूसरी मंजिल पर अपनी पत्नी वह दो बेटियों के साथ रहते थे.कोरोना की दूसरी लहर के कारण उनका व्यवसाय पूरी तरह से ठप पड़ा था.इसी दरमियान एक सप्ताह पूर्व उनकी बड़ी पुत्री,नागपुर में एक पुत्र रत्न को जन्म देने के ही चार दिन बाद उसकी मृत्यु हो गयी.जिसके कारण वे बहुत दुःखी थे और उनकी मनोदशा खराब चल रही थी. रविवार सुबह 10 बजे के दरमियान अपने रहवासी इमारत की छत से नीचे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली इस घटना की जानकारी मिलने के बाद शहर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए स्वर्गीय इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल भेज दिया है।
रिपोर्टर