तौकते चक्रवाती तूफान के कारण भिवंडी में गिरे दो दर्जन से ज्यादा पेड़.कोई जनहानि नहीं

भिवंडी।।  भिवंडी में भी चक्रवाती तूफान तौकते ने रविवार से कहर बरसा कर रखा हुआ है कल शाम से ही रिमझिम रिमझिम बारिश लगी रही है.आज सुबह से इस तूफान के कारण शहर में लगभग दो दर्जन से ज्यादा पेड़ गिरे है किन्तु अभी तक किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

  भिवंडी मनपा के आपत्ति व्यवस्थापन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आरीफ‌ गार्डेन,धामणकर नाका पानी सप्लाई आर्फिस के पास, तेली पाडा, अजयनगर,रोशन बाग, रतन टॉकीज, गोपाल नगर, बावला कंपाउंड, अनमोल हॉस्पिटल के पास, दीवान शाह दरगाह, दुलारे पेट्रोल पंप के पास, पिरानी पाडा, बाला कंपाउंड, जोशी वाड़ा, एस. टी.स्टैंड, कोमलपाड़ा, निशान होटल भैरव ट्रांसपोर्ट, खान कंपाउंड, धागे हॉस्पिटल, सिटीजन होटल आदि जगहों पर लगे पेड़ इस चक्रवाती तूफान में धराशायी हो गये है.
मनपा के आपत्ति व्यवस्थापन विभाग और उद्यान विभाग के कर्मचारियों ने सड़कों‌ पर गिरे पेड़ों को कटर मशीन से काटने का काम शुरू रखा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट