
भिवंडी के जब्बार कंपाउंड में 20 वर्षीय युवक की हत्या
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 17, 2021
- 658 views
भिवंडी।। भिवंडी के जब्बार कंपाउंड में एक 20 युवक की गला दबाकर हत्या करने मामला प्रकाश में आया है.इस हत्या के आरोप में शांतिनगर पुलिस ने दो पावरलूम मजदूरों को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फातमा नगर जब्बार कंपाउंड स्थित नाजीम शेठ के कारखाना में रहने वाले दीपक कुमार का मोबाइल फोन चोरी हो गया था.जिसके कारण मन में राग पालकर रखा हुआ था.रविवार को सुबह फातमा नगर निवासी मोती अब्दुल हसन शेख (20) को जबरन पकड़कर मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए कारखाना में राशियों के सहारे बांध के रखा हुआ था और तीन चार साथियों के मदद से लोहे के पाइप और मुक्के से मार कर घायल कर दिया जिसके कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गयी.इस घटना के जानकारी मिलने के बाद मोती अब्दुल हसन शेख के पिता अब्दुल हसन जुम्मन शेख (50) ने दिपक कुमार गौतम व वासुदेव गौतम के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया है पुलिस ने दोनों के खिलाफ भादंवि के कलम 302, 34 के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए स्वं इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल भेज दिया है। जिसकी जांच पुलिस निरीक्षक किरण कबाडी कर रहें है।
रिपोर्टर