
भिवंडी में 3 लाख रुपये कीमत के कच्चा कपड़ा चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 18, 2021
- 762 views
भिवंडी।। भिवंडी के नालापार स्थित एक पावर लूम कारखाना में रखा गया लगभग ढाई सौ सफेद कच्चे कपड़ों का ताखा को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लेने की घटना घटित हुई है.इस कारखाना में काम करने वाले मजदूर रामलाल राम पलटू यादव (60) ने अज्ञात चोरों के खिलाफ भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नालापार परिसर में स्थित मौलाना सायजिंग के पास तारिक शेख के पावरलूम कारखाना के पहले मंजिला पर लगा शटर का दरवाजा तोड़ कर अबुलैस आरिफ शेख का रखा हुआ 250 सफेद रंग के कपड़े का ताखा, लगभग तीन लाख रुपए कीमत के कच्चा कपड़ा को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है.इस वारदात में चोरों ने सफेद रंग की टेम्पों को काले रंग की ताटपत्री से ढक कर इस्तेमाल किया है। भोईवाडा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ भादंवि के कलम 454,380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक टी.पी.वाघ कर रहें है।
रिपोर्टर