
भिवंडी के विभिन्न क्षेत्रों से चार मोटरसाइकिल चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 18, 2021
- 506 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर में लगातार दो पहिया वाहनों की चोरी के घटनाओं में वृद्धि हो रही है.जिसके कारण वाहन मालिकों में अपने वाहनों को लेकर भय व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शांतिनगर पुलिस थाना परिसर स्थित सागर प्लाजा होटल के पीछे महमूद अपार्टमेंट के दूसरे मंजिल पर रहने वाले मोहम्मद अनिस हाजी महमूद खान की हिरो होंडा कंपनी की मोटरसाइकिल क्रमांक MH-04,SQ 5870 को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है.इसी तरह नारपोली पुलिस थाना सीमा अंर्तगत डोंविवली (पूर्व) निवासी अभिजीत महेन्द्र पवार की सुजुकी मोटरसाइकिल क्रमांक MH-01,DU 7658 को वल पाडा गांव के डीजीटल इलेक्ट्रॉनिक प्रा. लि. कंपनी के सामने से अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है. कोन गांव पुलिस थाना अंर्तगत MIDC परिसर स्थित आयुष डांईग के सामने वसई रोड़, अंजूर फाटा निवासी दिपक नारायण दुबे अपनी हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को पार्क किया था जिसे अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया गया.शहर पुलिस स्टेशन अंर्तगत भी एक यूनिकॉर्न सीबी होंडा मोटरसाइकिल चोरी की शिकायत शास्त्रीनगर निवासी दिलशाद अख्तर हुसैन ने दर्ज करवाया है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज किया है आगे की जांच विभिन्न पुलिस थानों की पुलिस कर रही है।
रिपोर्टर