
आदिवासी क्षेत्रों में कोरोना जनजागृति हेतु वर्चुअल सेमीनार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 24, 2021
- 732 views
आधार ग्लोबल फाउंडेशन की पहल.
भिवंडी।। आधार ग्लोबल फाउंडेशन, टिटवाला, लोकविकास बहुउद्देशीय संस्था ठाणे, आस्था फाउंडेशन अंबरनाथ के संयुक्त तत्वाधान में कोविड-19 महामारी जन जागृति अभियान के तहत वर्चुअल मीटिंग आयोजित की गई.वर्चुअल सेमीनार में प्रमुख मार्गदर्शक भिवंडी मनपा वैद्यकीय अधिकारी डॉक्टर के आर खरात नें कोविड-19 से जुड़े अलग-अलग पहलुओं पर जागरूकता प्रदान की.उक्त अवसर पर आधार ग्लोबल फाउंडेशन से प्रोफेसर अरुण सिंह, राजेश धुमाल, रामदास राव, किशोर केने, मंगेश कर्वे, गणेश कोंडे एवं अंकित अग्रवाल सहित लोक हितवादी बहुद्देशीय संस्था से डॉ अजय कुमार लोखंडे, डॉ प्रदीप वाघमारे, डॉक्टर धनराज कोहचाड़े एवं प्रोफेसर ज्योति वाघमारे शामिल हुए.
गौरतलब हो कि आधार ग्लोबल फाउंडेशन के नेतृत्व में कोरोना जन जागरूकता हेतु आयोजित वर्चुअल मीटिंग में डॉ के आर खरात नें कोविड-19 सम्बन्धित समग्र जानकारी सहित कोविड से होने वाले तमाम दुष्परिणाम सहित शारीरिक, मानसिक, सामाजिक,शैक्षणिक पहलुओं से लोगों को अवगत कराया.डॉक्टर खरात ने भिवंडी शहर में कोरोना महामारी की रोकथाम से जुड़े हुए तमाम अनुभवों को भी लोगों से साझा करते हुए लोगों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि, शासन द्वारा निर्देशित नियमों मास्क, सैनीटाइजर, 2 गज दूरी का पालन जरूर करें. कोरोना से घबड़ाये नहीं. अंधविश्वास से दूर रहें. गोबर, गौमूत्र कोई उपचार नहीं है.सरकार कोरोना उपचार हेतु मदद व टीकाकरण सुबिधा प्रदान कर रही है.सावधानी व धैर्य से कोरोना को आसानी से हराया जा सकता है. कोरोना महामारी संक्रमण से बचाव हेतु आयोजित वर्चुअल मीटिंग में मुंबई, ठाणे, भिवंडी, कल्याण, शहापुर, टिटवाला, अंबरनाथ, उल्हासनगर, खडवली ,कर्जत, कसारा, नासिक,औरंगाबाद आदि शहरों एवम ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने भाग लेकर जन जागृति प्रोग्राम का लाभ उठाया.आधार ग्लोबल फाउंडेशन सहित तमाम स्वयंसेवी संगठनों ने भिवंडी मनपा वैद्यकीय अधिकारी डाक्टर के आर खरात द्वारा कोरोना महामारी संकटकाल मौके पर प्रदान की गई जन जागरूकता को सराहनीय कदम करार दिया है.।
रिपोर्टर