अज्ञात वाहन के टक्कर से ऐक्टिवा सवार की दर्दनाक मौत

भिवंडी।। भिवंडी के नासिक - मुंबई महामार्ग पर स्थित बाॅबे ढाबा के पास दुर्घटना में एक ऐक्टिवा चालक की घटना स्थल पर मौत होने तथा गाड़ी के पीछे बैठी उनकी पत्नी गंभीर रुप से जख्मी होने की घटना घटित हुई है.नारपोली पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ भादंवि के कलम 304(a),279 सहित मोटर वाहन कायदा कलम 184,134(a)(b) के तहत मामला दर्ज किया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हनुमान शेठ की चाल,दिवा गांव में रहने वाली श्रीदेवी नितिन दिलपाक (27) अपने पति नितिन अंगद दिलपाक (34) के साथ ऐक्टिवा स्कूटर क्रमांक MH-04,Ek-6787 से ठाणे की तरफ जा रही थी.बाॅबे ढाबा के सामने एक अज्ञात वाहन से पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.इस दुर्घटना में नितिन अंगद दिलपाक गंभीर रुप से जख्मी हो गये तथा उनकी मृत्यु हो गयी.पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक विजय शिरसाठ कर रहें है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट