
चुनाव में रंजिश के कारण हुई मारपीट
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 25, 2021
- 617 views
भिवंडी।। चुनावी दंगल का आक्रोश चुनाव परिणाम के बाद भी कई माह तक बना रहता है.इस दंगल में पूरा गांव कई खेमे में बट जाता है.अगर उम्मीदवार हार गया तो रंजिश और बढ़ जाती है.जिसके कारण आये दिन दो पक्षों में रक्त प्रवाह का खेल शुरू रहता है.इसी प्रकार की एक घटना कोनगांव पुलिस थाना परिसीमा अंर्तगत घटित हुई है.जहाँ पर चुनावी रंजिश के कारण मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर जा रहे एक व्यक्ति को कईयों ने पकड़ कर पिटाई कर दिया है.कोन गांव पुलिस ने तहरीर मिलने बाद सात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत फौजदारी का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सरवली गांव निवासी श्रीराम भीमवार चौधरी (40) मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहें थे.पिंपलघर गाँव के समीप उन्हें मोटरसाइकिल से जबरन उतार कर हर्षवर्धन तुकाराम चौधरी, निलेश सखाराम चौधरी, रुपेश सखाराम चौधरी, नामदेव गजानन चौधरी, सखाराम काशीनाथ चौधरी, सोपन काशीनाथ चौधरी और कुणाल ज्ञानदेव चौधरी ने मिलकर गाली गलौज करते हुए लात व मुक्के से हमला कर दिया जिसमें श्रीराम भीमवार चौधरी गंभीर रूप से जख्मी हुए है.जिनका उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा है.बतादें कि श्रीराम चौधरी नौकरी पेशा व्यक्ति है.उन्होंने चुनावी रंजिश के कारण अपने ऊपर हुए हमले की तहरीर कोन गाँव पुलिस थाना में दर्ज करवाया है.पुलिस ने उक्त सातों के खिलाफ भादंवि के कलम 341,141,143,147,149,323 व 504 के तहत मामला दर्ज किया है जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक पाटिल कर रहे है।
रिपोर्टर