
न्यु हिंदुस्तान कामगार सेना के ठाणे जिला अध्यक्ष पद पर प्रदीप बोडके की नियुक्ति, मनसे के कई पदाधिकारी शिवसेना मे किया प्रवेश
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 27, 2021
- 601 views
भिवंडी।। भिवंडी मजदूर बाहुल्य क्षेत्र है.यहाँ पर भारी संख्या में मजदूर रहते है.इन मजदूरों के अनेक समस्याएं है.जिसके समाधान के लिए पूर्व से आज तक हरसंभव प्रयासरत रहने वाले प्रदीप बोडके को कल्याण रोड भादवड नाका स्थित आयोजित एक कार्यक्रम में शिवसेना नेता मदन कृष्ण नाईक (बुवा) के हस्तों न्यु हिंदुस्तान कामगार ठाणे जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है.इसी प्रकार आलम जहांगीर अंसारी को ठाणे जिला उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है.वसीम अंसारी को ठाणे जिला सचिव तथा बंटी गिरी को भिवंडी शहर अध्यक्ष (पश्चिम) के पद पर नियुक्त किया गया है.उक्त अवसर पर समीर पिंपले, युवा सेना ठाणे जिला प्रमुख प्रभुदास नाईक ,दिलशाद शेख ठाणे ग्रामीण प्रमुख,हर्षवर्धन,महाराष्ट्र राज्य सचिव भास्कर नायडु ,सहित भारी संख्या मे उपस्थित थे इसके साथ ही इस कार्यक्रम मेंभिवंडी शहर मनसे के पदाधिकारियो ने शिवसेना में प्रवेश किया है।
बतादें के प्रदीप बोडके के प्रयत्न से वसीम अंसारी मनसे भिवंडी शहर सचिव अपने सैकडों कार्यकर्ताओं के साथ शिवसेना में प्रवेश किया है.इसी प्रकार भारी संख्या में महिलाए भी शिवसेना में प्रवेश किया है।
उक्त अवसर पर प्रदीप बोडके ने कहा कि माननीय मदन कृष्ण नाईक (बुवा) जो हमारे नेता है.इनके हस्तों कांमगार सेना ठाणे जिला पद पर मुझे आज नियुक्त किया गया है.मैं बुआ व तमाम शिवसैनिकों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं.और मै वचन देता हूं कि मेरे मजदूर भाइयों पर यदि अन्याय हुआ तो मैं अपने शिवसैनिकों के साथ न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा।
रिपोर्टर