मोती कारखाने में लगी भीषण आग,पूरा कारखाना जलकर खाक

भिवंडी।। भिवंडी के गोदामों,पावरलूम एवं मोती कारखानों में आग लगने की घटनाएं दिनोदिन  बढ़ती जा रही है जो चिंतनीय है ।शनिवार की रात लगभग 9 बजे नारायण कंपाउंड स्थित मोती बनाने के एक कारखाने में अचानक आग लग गई । देखते ही देखते आग पूरे कारखाने को अपनी चपेट में ले लिया, कारखाने में आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन दल की दो गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई।अग्निशमन दल के जवान दो घंटे की कड़ी मेहनत करके जब तक आग को काबू करने में सफल हुए. किन्तु तब तक पूरा कारखाना जलकर ख़ाक हो गया था.समाचार लिखे जाने तक मोती कारखाने में अचानक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है । 

बतादें कि नारायण कंपाउंड के आवासीय क्षेत्र में प्लास्टिक दाना से मोती बनाने वाले कई कारखाने संचालित हैं, जो बिना किसी परमीशन के गैरकानूनी तरीके चलाए जा रहे हैं। मोती कारखानों में ज्वलनशील केमिकल का उपयोग किए जाने के कारण उसमें आग लगने की घटनाएं घटित होती रहती हैं।रात के दौरान मोती कारखाने में लगी आग से बड़ी तेजी से दूषित धुंआ निकलने के कारण वहां आसपास रहने वाले लोगों में भय का वातावरण व्याप्त हो गया था। स्थानीय नागरिकों ने आरोप लगाया है कि मनपा प्रशासन,पुलिस एवं राजस्व विभाग द्वारा नजरअंदाज किए जाने के कारण यहां के गोदामों,पावरलूम कारखानों एवं डाइंग,साइजिंग सहित मोती कारखानों में आए दिन आग लगने की घटनाएं घटित हों रही हैं। बढ़ रही आग लगने की घटनाओं से भविष्य में बड़ी दुर्घटना घटित होने से इंकार नहीं किया जा सकता है 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट