जयराजी देवी पब्लिक स्कूल द्वारा निकाली गयी स्वछता रैली


उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के आदर्श कोतवाली गोपीगंज के अंतर्गत जंगीगंज पुलिस चौकी के निकट जयराजी देवी पब्लिक स्कूल में स्वच्छता जागरूक रैली निकाला गयी।जिसमें विद्यालय के बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला ।यह जागरुकता रैली जयराजी देवी पब्लिक स्कूल से जंगीगंज मोड़ तक GT रोड तक जागरूकता रैली का अभियान चला। जिसमें बच्चों का  नारा था "पूरे भारत का एक ही नारा स्वच्छता ही सेवा विश्वास हमारा"। "जहां सफाई है वहीं पढ़ाई है"। इन सब नारों के साथ सभी छात्र छात्राएं अध्यापक अध्यापिका सहित अभिभावक भी हुए शामिल ।जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य एंटोनियो कुमार, उपप्रधानाचार्य प्रिय प्रकाश श्रीवास्तव ,डॉक्टर योगेश सिंह , अमित सेठ, दिनेश प्रताप सिंह, चंद्रशेखर विश्वकर्मा ,अजय यादव, अखिलेश तिवारी ,सेफाली, अंजलि ,प्रियंका, अमित शुक्ला, तेज बहादुर मोर्य ,महताब आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट