भिवंडी शहर पुलिस ने पकड़ा चोरों का गिरोह लाखों रुपये का माल भी जब्त

भिवंडी।। वैश्विक महामारी कोरोना काल में चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है आऐ दिन शहर के विभिन्न क्षेत्रो में वाहन चोरी, घरफोडी, डकैती और राहजनी जैसे संगीन अपराध होने की घटनाएं घटित हुई है.जिसे देखते हुए भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ने सभी पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को चोरों पर अंकुश लगाने के लिए निर्देश जारी किया है.इसी क्रम में शहर पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुभाष कोकाटे के मार्गदर्शन में शहर पुलिस ने चोरों को एक गिरोह पकड़ कर इनके द्वारा दिये गये कई अंजाम का खुलासा किया है.इसके साथ गिरफ्त में आऐ अमन सुलतान मोमीन (19) निवासी समदनगर,जैद अब्दुल खालीक अन्सारी ( 23) निवासी इस्माइलपुरा और मायकल (19) के पास से अभी तक 5 लाख 64 हजार रुपये कीमत के मुद्देमाल भी बरामद किया जा चुका है।

पाइप लाइन पर हुए राहजनी व मोबाइल चोरी का खुलासा:
17 मार्च 2021 को अरिहंत सिटी निवासी जगदीश हीराजी देसले (32) पाईप लाइन रोड़ से ताडाली जकात नाका पैदल जा रहे थे.इसी दरमियान मोटरसाइकिल पर सवार होकर आऐ दो युवकों ने लकड़ी के डंडे से जान से मार देने की धमकी देकर उनके जेब से 10 हजार 600 रुपये कीमत मोबाइल छिन कर फरार हो गये थे.इस घटना की शिकायत देसले ने शहर पुलिस थाना में दर्ज करवाया था.जिसकी जांच पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण, सहायक पुलिस आयुक्त किसन गावीत और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुभाष कोकाटे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक (गुन्हे) अजय कांबले तथा उनकी टीम कर रही थी.जांच के दरमियान गुप्त सूचनादारों से मिली सूचना पर मोबाइल चोरी करने वाला अमन तथा एक साथीदार की जानकारी मिली.जिसके बाद अमन को भिवंडी से गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तार आरोपी के पास से 4 लाख 70 हजार रुपये कीमत मोबाइल जब्त :
गिरफ्त में आया अमन नामक आरोपी से पूछताछ करने पर ताडाली जकात नाका के लिए पाइप लाइन मार्ग से पैदल जा रहे जगदीश हीराजी देसले से मोबाइल छिनौती की बात कबूल कर लिया.जिसे न्यायालय में हाजिर करने के बाद न्यायधीश ने पुलिस हिरासत में भेज दिया.इसी दरमियान सख्ती से पूछताछ करने पर अन्य जगहों से और 36 मोबाइल चोरी व छिनौती करने की बात कबूल किया.जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है.इसके साथ पाईप लाइन पर हुई छिनौती में इस्तेमाल की गयी मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गयी है.36 मोबाइल की‌ कीमत 4 लाख 70 हजार सहित एक मोटरसाइकिल कुल 5 लाख 10 हजार रुपये कीमत के मुद्देमाल बरामद किया गया है।

फ्लिपकार्ड कंपनी के गोदाम तोड़ कर कपड़े चोरी का भी खुलासा :
एक अन्य चोरी के गुनाह में जैद अब्दुल खालीक अंसारी व मायकल नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ करने पर फ्लिपकार्ड कंपनी के गोदाम को‌ तोड़ कर शर्ट,पैंट,शर्ट पीस, कोट, लैपटॉप कवर, मोबाइल कवर, फेस शिल्ड, एलसीडी स्टैंड आदि कुल 54 हजार रुपये कीमत के मुद्देमाल जब्त किया गया है इसके साथ गिरफ्तार चोर और कहां कहां चोरी किया है इसकी जांच पुलिस कर रही है. इसके साथ ही अभी दो आरोपी फरार है जिनकी भी तलाश पुलिस उप निरीक्षक दिलीप किणी व उनकी पुलिस टीम कर रही है. इस प्रकार की जानकारी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुभाष कोकाटे ने दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट