
वीके सिंह 'सर' के सेवानिवृत्त होने पर आशीर्वाद स्कूल में सेवासंपूर्ति समारोह का किया गया आयोजन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 02, 2021
- 372 views
भिवंडी।। भिवंडी के नागांव स्थित आशीर्वाद हिंदी हाईस्कूल,शांतिदेवी वीरेंद्रप्रताप सिंह हिंदी विद्यालय, डॉ. डी.एस.पालीवाल इंग्लिश हाईस्कूल एंड जूनियर कॉलेज के चेयरमैन एवं नवभारत टाइम्स के स्थानीय संवाददाता वी.के.सिंह सर के जे.जे.गुप्ता हिंदी हाईस्कूल के मुख्याध्यापक पद से सेवानिवृत्त होने पर सेवासंपूर्ति समारोह का आयोजन किया गया.सेवासंपूर्ति समारोह की अध्यक्षता शिक्षाविद एवं आशीर्वाद शिक्षण प्रसार मंडल के सचिव डॉ. डी. एस. पालीवाल ने किया.इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महाराष्ट्र प्रदेश राकांपा नेता पारसनाथ तिवारी,भिवंडी शहर जिला भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष एम शेट्टी,प्रमुख अतिथि के रूप में महाराष्ट्र राज्य शिक्षण क्रांति संगठन के राज्य अध्यक्ष सुधीर घागस एवं ज्ञानेश्वर गोसावी,विशेष अतिथि के रूप में वीरेंद्रप्रताप सिंह,रईस हाईस्कूल एंड जूनियर कॉलेज के प्रधानाचार्य जियाउर्रहमान अंसारी, पूर्व उप नगर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ठाकुर,ऑपरेशन मुक्त भिवंडी के अध्यक्ष डॉक्टर शफीक अहमद सिद्दीकी, महाराष्ट्र हिंदी न्यूज़ चैनल के संपादक सुरेंद्रकुमार मिश्रा उपस्थित थे ।
रिपोर्टर