
टोरेंट पावर कंपनी के मिनी सेक्सन पिलर से छेड़छाड़ करने पर कंपनी ने करवाया मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 06, 2021
- 518 views
भिवंडी।। भिवंडी के चविंद्रा रोड़ पर स्थित शानदार मार्केट में लगे टोरेंट पावर कंपनी के मिनी सेक्सन पिलर क्रमांक SZ/M/43/320 का दरवाजा तोड़ कर केबल के सहारे कनेक्शन कर बिजली नेटवर्किंग से छेड़ छाड़ किया गया था.जिसके कारण कभी भी दुर्घटना घटित होने की इनकार नहीं किया जा सकता है.वही पर टोरेंट कंपनी को लगभग 1500 रुपये का नुकसान हुआ.जिसकी जानकारी मिलने पर कंपनी के कर्मचारी महेश दिक्षित ने आमपाडा निवासी सुफिया अंसारी तथा शेबू अंसारी के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया है.वही पर शांतिनगर पुलिस ने दोनों के खिलाफ बिजली अधिनियम 2003 के कलम 138 सहित भादंवि के कलम 336,427 तथा सार्वजनिक संपत्ति नुकसान अधिनियम 1984 के कलम 03 के तहत मामला दर्ज कर लिया है जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक पाखरे कर रहे है।
रिपोर्टर