चोरी तथा बलात्कार के मामलों का खुलासा करने में जंसा पुलिस फेल

क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों के इसारे पर चल रही जंसा थाना रात में पुलिस गस्त नहीं होने से ग्रामीणों में तीव्र आक्रोश ब्याप्त


सेवापुरी/-पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जंसा थाना क्षेत्र में आए दिन चोरी और बलात्कार के प्रयास के मामले अधिक सामने आए हैं।जहाँ एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषणों में कहते फिरते है की भय मुक्त भारत,भस्ट्राचार मुक्त भारत व सुरक्षित महिलाये इसकी पोल खोलता जंसा थाना।बताया जाता है कि विगत पन्द्रह दिनो के अंदर जंसा थाने के पास में स्थित देशी शराब बियर की दुकान तथा अंग्रेजी शराब की दुकान से सेंध मारकर चोरी हुई व एक माह पूर्व भतसार गांव से हूंई बाइक चोरी जंसा थाना क्षेत्र के तिवारीपुर गांव के पास एक पोखरी से 2 दिन पूर्व ग्रामीणों कि सूचना पर  बरामद हुई वहीं बलात्कार के मामले भी अत्यधिक सामने आए है।बताया जाता है कि मंगलवार बीती रात हाथी बाजार में बंधक बनाकर युवती से बलात्कार के मामले सामने आए तथा 2 दिन पूर्व जंसा थाना क्षेत्र के भतसार गांव में शौच करने गई युवती से बलात्कार के प्रयास के मामले सामने आए हैं ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस गश्त नहीं होने से चोरी और बलात्कार के मामले में बढ़ोतरी हुई है वहीं लोगों का यह भी कहना है कि जंसा पुलिस मामले को हमेशा लीपापोती में लगी रहती है इसी की देन है की चोरी और बलात्कार के प्रयास के मामले में बढ़ोतरी हुई है।जंसा पुलिस हरे पेड़ो की कटाई से लेकर जेसीबी से खनन तथा चौराहों पर वाहनों से अवैध वसूली में व्यस्त रहती है ग्रामीणों का यह भी कहना है कि जंसा पुलिस भूमि विवाद में सुविधा शुल्क लेकर कराती है पंचायत जिससे आए दिन दोनों पक्षों में होती रहती है मारपीट जंसा थाना रहता है हमेशा भूमि विवाद और मारपीट से रहता है गुलजार तथा जंसा थाना क्षेत्र में पुलिस कि मिली भगत से दर्जनों जगहों पर गांजा की बिक्री जोरों पर है वहीं ग्रामीणो का कहना है कि पुलिस कि मिली भगत से क्षेत्र के देशी शराब ठेका सुबह 6 बजे से ही खुल जाते हैं और दारु बाजो का लगता है अड्डा स्कूल आने जाने वाली छात्राओं के साथ दारु बाज करते हैं छेड़खानी।वही लोगो का कहना रहा की अगर कोई भी मामले में अगर थाने पर जाते है तो वहाँ हम लोगो की सुनवाई कम होती है क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों की ज्यादा उनके इसारे पर ही बेगुनाहगार को गुनाहगार व गुनाहगार को बेगुनाहगार साबित कर दी जाती है चन्द पैसो के लालच में जंसा पुलिस अपनी मान मर्यादा व ईमान खो देती है।वही इस बाबत SP ग्रामीण अमित कुमार का कहना है कि मामले की जांच कराकर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट