ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने निकाला कुएं से हिरण

तलेन ।। नगर  तलेन के वार्ड 1  मिर्जापुर में टोल प्लाजा के पास एक कुएं में हिरण गिर गया जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा डायल 100 को सूचना दी गयी  मोके पर पहुँची पुलिस  टीम ग्रामीणों की मदद से हिरण को  निकाला  वही इस कार्य ग्रामीण भागीरथ यादव गंगाराम यादव जितेंद्र हिम्मत यादव राहुल यादव   सचिन यादव व  पुलिस टीम का सहयोग रहा ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट