भिवंडी में कोव्हिड मरीज़ों का संक्रमित दर कम होने के कारण दुकानें खुली करने की मांग - AIMIM

भिवंडी।। शहर में कोरोना संक्रमण के लगातार गिरते आंकड़े के चलते AIMIM भिवंडी कार्याध्यक्ष शादाब उस्मानी ने उपविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर भिवंडी शहर के दुकानदारों को पूरी तरह से कारोबार करने की इजाज़त देने की मांग की है। निवेदन पत्र के अनुसार शहर की 12 से 14 लाख आबादी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पिछले 02 महीनों से लगातार प्रतिदिन 0 से 01 ही निकल रही है,इसलिए स्थानीय प्रशासन ने राज्य सरकार की मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) का पालन करते हुए अपने स्तर पर शहर के लिए नई दिशा निर्देश जारी कर सभी दुकानदारों को पूरे दिन दुकान खोलने की इजाज़त दे देनी चाहिए।

पिछले एक साल से चल रहे लॉकडाउन नीतियों के चलते शहर का व्यापारी भयंकर आर्थिक तंगी से गुज़र रहा है AIMIM भिवंडी कार्याध्यक्ष शादाब उस्मानी ने स्थानीय प्रशासन से मांग किया है कि शहर की अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु तत्काल प्रभाव से दुकानों को पूरी तरह से खोलने की इजाज़त दे दी जाए.उक्त अवसर पर AIMIM भिवंडी महासचिव हमज़ा सिद्दीकी, उपाध्यक्ष मुस्तकीम मोमिन,सहसचिव अनीस शेख,के साथ सहसचिव फरीद खान भी मौजूद थे। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट