यातायात विभाग के भिवंडी सहायक पुलिस आयुक्त संजय शिंदे हुए सेवानिवृत.

भिवंडी।। यातायात विभाग के भिवंडी सहायक पुलिस आयुक्त संजय शिंदे पुलिस की सेवा से 30 जुलाई को सेवानिवृत हो गए है.मुंबई,मुंबई रेलवे एवं ठाणे में लगभग 33 वर्षों तक अपनी सेवाएं देने वाले संजय शिंदे के सेवानिवृत होने पर कल्याण नाका स्थित यातायात विभाग कार्यालय में उनके सेवासंपूर्ति समारोह का आयोजन किया गया था.जहां कल्याण नाका यातायात विभाग के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र मायने, कोनगांव यातायात विभाग के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक थोरात एवं नारपोली यातायात विभाग के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कल्याणजी घेटे सहित यातायात विभाग के अन्य पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर शुभकामनाएं दीं.उक्त अवसर पर पुलिस उप निरीक्षक अतुल चौधरी,बालासाहेब मुल्ला,दादा साहेब एडके,पीएसआई संतोष चव्हाण,एएसआई नरेंद्र सोनावणे, एपीआई सोमनाथ कर्णावत,एएसआई सरफराज तड़वी,अजित पाटील एवं पुलिस नाइक मुकद्दर तड़वी सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर उन्हें शुभकामनाएं दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट