भिवंडी के कशेली गांव में चोरों ने उड़ाये एक घर से हजारों रुपये के जेवर व नकदी।

भिवंडी।। भिवंडी तालुका के कशेली गांव में एक घर से चोरों ने खिड़की की स्लाइडिंग तोड़ कर 61 हजार रुपये कीमत के जेवर व नकदी चोरी करने की घटना घटित हुई है.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कशेली गांव के ओमसांई रीजेंस, बी विंग के पहले मंजिल के फ़्लैट क्रमांक 101 में रहने वाले पेशे से अध्यापक त्रिवेणी राजकुमार जयसवाल (52) के मकान में 27 जुलाई मध्यरात्रि दौरान अज्ञात चोरों ‌नें खिड़की पर लगी स्लाइडिंग तोड़कर मकान में रखे 61 हजार रुपये कीमत के सोने का आभूषण सहित नकदी चोरी कर फरार हो गयें. जिसकी जानकारी मिलने पर अध्यापक जयसवाल ने नारपोली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया है. वही पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ भादंवि के कलम 454,457 व 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है इस घटना की आगे की जांच पुलिस हवलदार सातपुते कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट