
ओला चालक की कार में गला दबाकर हत्या, आरोपी फरार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 02, 2021
- 776 views
भिवंडी ।। भिवंडी शहर में एक ओला चालक की कार में गला दबाकर हत्या का मामला प्रकाश में आया है। यह घटना कल माणकोली नाका पर घटित हुई है मिली जानकारी के अनुसार माणकोली नाका उड़ान पुल के नीचे ओला कार क्रमांक MH-04,HY -7560 रात से पार्क थी.सुबह तक जब ओला कार गयी नहीं तो लोगों को कार को लेकर संदिग्ध लगा.कार के पास जाकर लोगों ने देखा कि ड्राइवर की गला रेत की हत्या कर दी गयी है. स्थानिकों ने इसकी सूचना तत्काल नारपोली पुलिस तथा माणकोली नाका पर स्थित यातायात नियंत्रण पुलिस को दी। हाइवे पर हत्या का मामले की जानकारी मिलने के बाद नारपोली पुलिस ने तत्काल पहुँचकर शव का निरीक्षण कर पोस्ट मार्डम के लिए भेज दिया है. वही पर नारपोली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भादंवि के कलम 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने जांच के दरमियान पाया कि मृतक व्यक्ति प्रभाकर गंजी (43) पीटी हाई स्कूल के पास, कन्हेरी, भिवंडी का निवासी है। लाॅक डाउन के दरमियान सोनाले गांव स्थित एक कंपनी में मैनेजर का नौकरी करता था किन्तु कंपनी बंद होने के कारण नौकरी चली गयी थी.जिसके कारण उसने ओला कार खरीदकर खुद ड्राइवर की नौकरी करने लगा था. मृतक की पत्नी के शिकायत पर अज्ञात हत्यारे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जिसकी जांच पुलिस निरीक्षक राजेश वाघमारे ( गुन्हे) कर रहे है।
रिपोर्टर