अहमदनगर में हुए नाबालिक के साथ अत्याचार के विरोध में तेलुगु मंच ने दिया ज्ञापन

भिवंडी शहर।। पिछले दिनों अहमदनगर में हुए एक नाबालिक बच्ची के साथ अत्याचार के विरोध में तेलुगु मंच ने पहलकदमी करते हुए आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग सरकार से ज्ञापन में की। 

बता दे की एक तरफ सरकार महिला सुरक्षा कायदे की बीन बजा रही है तो दूसरी तरफ सरकार के सुरक्षा व्यवस्था की कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा इनकी धज्जिया उड़ाई जा रही है गत दिन अहमदनगर शहर के तोफखाना क्षेत्र की मासूम १० वर्षीय बच्ची पर अत्याचार करनेवाले आरोपी अफसर लतीफ़ सैय्यद को पुलिस ने गिरफ्तार तो कर लिया है लेकिन इस आरोपी को कठोर से कठोर सजा के तौर पर फांसी देने की मांग तेलुगु मंच ने की है तेलुगु मंच ने मुख्यमंत्री सहित सभी आला अधिकारियो को ज्ञापन सौपा तो वही पर पालक मंत्री एकनाथ शिंदे व जिलाधिकारी को भेंट कर ज्ञापन सौपा और पीड़िता के घरवालों की सुरक्षा व्यवस्था की भी मांग की इस दौरान भिवंडी तेलुगु मंच के अध्यक्ष श्रीनिवास सिरीमल्ले, शिवसेना तेलुगू विभाग ठाणे जिल्हाध्यक्ष जगदीश नयना, श्रीमती प्राणी राव व कई समर्थक उपस्थित थे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट