
कोव्हिड वैक्सीन समाप्त होने के कारण भिवंडी मनपा ने किया अनिश्चित कालीन तक टीकाकरण केन्द्र बंद
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 24, 2021
- 603 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका ने नागरिकों वायरस से बचाने के लिए कोव्हिड -19 वैक्सीन का टीका लगाने के लिए मुहिम छोड़ रखा हुआ.किन्तु 25 अगस्त को वैक्सीन की मात्रा समाप्त होने के कारण 1) खुदावक्श हॉल, टावरे स्टेडियम, भिवंडी, 2) मनपा शाला क्र. 75, भाग्यनगर, 3) मिल्लत नगर नागरी आरोग्य केंद्र, 04) मनपा स्कूल क्र. 85, नवीवस्ती नागरी आरोग्य केंद्र, 5) ईदगाह रोड नागरी आरोग्य केंद्र, मिनाताई ठाकरे रंगायतन, 6) पदुमानगर नागरी आरोग्य केंद्र, 7) कामतघरगाव नागरी आरोग्य केंद्र, 8) अंजुरफाटा नागरी आरोग्य केंद्र, भिवंडी कुल 08 टीकाकरण केन्द्रों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। इस प्रकार की जानकारी मनपा प्रशासन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।
रिपोर्टर