हरहुआ चौकी प्रभारी बने असहाय के लिए मानवता का मिसाल

वाराणसी ।। हरहुआ बड़ागांव थाना क्षेत्र के दासेपुर स्थित ओवरब्रिज से कूदा अर्धविक्षिप्त युवक, ने कूद पड़ा ओवब्रिज के नीचे जिससे उसको गंभीर चोट आया। सूचना पर  पहुंचे हरहुआ चौकी प्रभारी हरिकेश सिंह ने ग्रामीणों के सहयोग से उसे उठवाया और 108 एम्बुलेंस से मंडलीय चिकित्सालय इलाज के लिए भेज दिए। वही चौकी प्रभारी  ने उसके इलाज और खाने पीने के लिए एक हजार रुपया भी उसे दिये। उक्त युवक की पहचान नहीं हो पाई। वहीं इस पहल पर चौकी प्रभारी को ग्रामीणों ने खूब सहरा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट