आध्यात्मिक जन जागरूकता रैली निकाली गयी

वाराणसी/सेवापुरी ।। स्थानीय विकास खंड के भटौली गांव में मंगलवार दोपहर आध्यात्मिक जन जागरूकता रैली निकाली गई इस दौरान कल्कि अवतार द वर्ल्ड रूलर के संस्थापक उमेश कुमार जायसवाल ने लोगों को अध्यात्म की ओर लोगों को ले जाते हुए कहा कि सनातन धर्म के अनुसार युग चार चरणों का होता है जैसे सतयुग त्रेता द्वापर तथा कलयुग हर युग की अपनी अपनी विशेषताये होती है।उन्होंने कहा कि हम अपने को जाने की हम क्या है? हम शरीर है या शरीर से परे है।शरीर जीता मरता रहता है लेकिन आत्मा अजन्मा है।आत्मा अपने वर्तमान शरीर के कर्म के अनुसार मृत्यु होने पर दूसरा शरीर धारण करती है।ग्रहों के चक्र के अनुसार युग परिवर्तन का समय आ गया है।जैसे रामायण व महाभारत के समय युग परिवर्तन हुआ था।लोगो से प्रश्न करते हुए कहा कि कलयुग का अंत कब होगा और किस चरण में चल रहा है क्या आप जानते है?कल्कि अवतार कब शुरू होगा उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि कलयुग का अंत चल रहे दशक के साथ होगा। और कल्कि अवतार का जन्म हो चुका है और वह तब सामने आएगा जब देश संकट की घड़ी से गुजर रहा होगा तथा चारों तरफ त्राहि त्राहि मची होगी और कोई देश को संभाल नहीं पायेगा।रैली भटौली गोसाईंपुर तिवारीपुर हरिहरपुर पंपापुर नैपुरा भाऊपुर टेकरिया आदि गांवों से होते हुए पुनः कार्यक्रम स्थल पर आकर समाप्त हुयी।इस अवसर पर विजय श्रीवास्तव ऐडवोकेट बबलू सरोज पूर्व बीडीसी रमेश यादव नंदलाल केशरी कल्लु पटेल रामसेवक माली फेक्क्न यादव सदानन्द पटेल ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष पटेल निशा जायसवाल नीलू श्रीवास्तव अंजलि विश्वकर्मा  निशि श्रीवास्तव आदि उपस्थित थी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट