बिजली आपूर्ति ठप ,होने से व्यापारी और किसानों मे आक्रोश

वाराणसी- हरहुआ क्षेत्र के क्राइस्ट नगर आयर फीडर से लगातार 18 घण्टे से बिजली आपूर्ति ठप होने से दुकानदार ,व्यापारी व् ग्रामीण परेशान हैं। फीडर के द्वारा लगभग 30 गाँवो व् आधे दर्जन प्रमुख बाजारों में आपूर्ति की जाती है। सबसे बड़ा एक किमी लम्बा आयर बाजार जिसमे लगभग साढ़े तीन सौ छोटी बड़ी दुकाने हैं। वहीँ मुर्दहा ,औरा,अहिरौली व् चमरहा में भी सैकड़ो व्यापारी व् दुकानदार हैं।

आयर व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ,धीरज मौर्य ,अमरेश ,दीपक जायसवाल ,नागेन्द्र यादव ,संजय कुमार ,विजय कुमार ,लालबहादुर व् जयप्रकाश के अनुसार रात  लगभग 10 बजे से बिजली गई है और अभी तक नही आई। जानकारी के बाबत जे0ई0 व् एस एस ओ के मोबाईल पर नम्बर डायल करने पर स्विच आफ मिलने पर व्यापारी ,दुकानदार व् ग्रामीण काफी आक्रोशित दिखे। बिजली विभाग की लापरवाही बताते हुए प्रदेश अध्यक्ष भाजपा के प्रतिनिधि को अपनी समस्या से अवगत कराकर शीघ्र आपूर्ति बहाल की मांग की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट