
देवीपुर सहित विभिन्न क्षेत्रों में सम्पन्न हुआ हरतालिका तीज
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 10, 2021
- 544 views
रिपोर्टर विनय कुमार
तीज पर्व का धूमधाम से हुवा आगाज़ महिलाओं ने सुबह से ही अन्न जल का त्याग कर शुरू किया तीज वहीं महिलाओं मैं खासा उत्साह देखा गया महिलाओं ने मिट्टी से भगवान शंकर पार्वती की मूर्ति हाथी ,घोड़ा इत्यादि मूर्ति बनाकर गुरुवार की शाम को अपने अपने घरों में कहीं कहीं महिलाओं ने समूह में भी पूजा की वहीं विभिन्न प्रकार के फलों ,चना ,मूंग, इत्यादि प्रकार के चीजों के साथ पूजा की और अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना और परिवार में सुख समृद्धि की कामना की वहीं विभिन्न गांवों में डीजे ,बॉक्स भी बजाकर महिलाओं ने गीत ,संगीत,नृत्य की और आसपास के लोगों में प्रसाद का वितरण किया । देवीपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों झुमरबाद, राजपुरा,केंदुआ,हुसैनाबाद,लालोडीह, कोल्हड़ीया,भोजपुर, श्रीशिया सहित अनेक गांवो में संपन्न हुआ।
रिपोर्टर