BHU बवाल: खाली हो रहे हॉस्टल, सील हो रहा है कमरा

BHU बवाल: खाली हो रहे हॉस्टल, सील हो रहा है कमरा

पुलिस छावनी में तब्दील हुआ विश्वविद्यालय कैम्पस, अधिकारी कर रहे चक्रमण देखे फोटो …

वाराणसी। बीएचयू में सोमवार की शाम चिकित्सकों और छात्रों के बीच हुए बवाल के चलते विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा मंगलवार को 28 सितम्बर तक विश्वविद्यालय बन्द करने और छत्रावासों को खाली कराने के आदेश पर जिला प्रशासन सख्त रुख अपना लिया है। 24 घण्टे में हॉस्टल खाली करने के फरमान के पहले ही प्रोक्टोरियल और जिला प्रशासन सर्च ऑपरेशन कर हॉस्टल के कमरे को सील करने की कार्यवाही शुरु कर दी है। विश्वविद्यालय में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जिलाधिकारी व एसएसपी लगातार चक्रमण करते हुए मातहतों को लापरवाही न करने की नसीहत दे रहे है।


बताते चले कि हॉस्टल खाली करने के फरमान पर बिड़ला के छात्र मंगलवार को धरने पर बैठ गए तो वहीं धन्वंतरि हॉस्टल के छात्रों ने हॉस्टल खाली करना शुरू कर दिया। जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा काफी मान-मनौवल के बाद बिड़ला के छात्रों ने अपना धरना समाप्त किया। हालांकि सतर्कता बरतते हुए विश्वविद्यालय को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

साथ ही हॉस्टलों को खाली कराते हुए शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है। फिलहाल कैम्पस में शांतिपूर्ण तनाव बना हुआ है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट