देश में दो तरह की विचारधारा एक महात्मा गांधी को मानने वाले तो दूसरे गोंडसे से को मानने वाले - दीनानाथ दुबे

अश्वनी साहू की रिपोर्ट 

 भदोही । भदोही युवा कांग्रेस की बैठक औराई स्थित एक निजी प्रतिष्ठान में जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंडित दीनानाथ दुबे की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में मुख्य  अतिथि के रूप में उपस्थित उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नीरज त्रिपाठी ने आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए संगठन में फेरबदल करते हुए बभनोटी निवासी विभम शुक्ला को औराई युवा कांग्रेस का विधानसभा अध्यक्ष ,राजेश यादव को विधान सभा भदोही का अध्यक्ष व किशन कुमार* को विधान सभा ज्ञानपुर का अध्यक्ष नियुक्त किया,  इस अवसर पर डा नीरज जी ने कहा कि लोकसभा का चुनाव नजदीक है जनता मोदी जी के साढे 4 सालों में उनसे ऊब चुकी है ,युवाओं को रोजगार ,भ्रष्टाचार पर लगाम ,महंगाई पर रोकथाम, एक सर के बदले 10 सर लाने की वादा करना, काला धन की वापसी इत्यादि वायदे कर केंद्र की सरकार में सत्ता तो हासिल कर ली मगर इनके सारे वादे जुमले ही साबित हुए ,आज देश की सीमाओं पर प्रतिदिन देश के लाल शहीद हो रहे हैं  , राफेल घोटाला पूरे देश में जग जाहिर है आजादी के बाद का अब तक का सबसे बड़ा घोटाला होने के पश्चात भी मोदी जी देश को मूर्ख बनाने का काम कर रहे हैं इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव वसीम अंसारी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि अब आपकी जिम्मेदारी है कि संगठन का नेतृत्व करते हुए मोदी के वि्फल नीतियों को गांव गांव तक पहुंचाने का काम करें  इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला उपाध्यक्ष दीनानाथ दुबे ने कहा कि देश में दो तरह की विचारधारा है एक तरफ महात्मा गांधी को मानने वाले लोग हैं और दूसरी तरफ गोंडसे से को मानने वाले लोग हैं ,हम महात्मा गांधी के सच्चे अनुयाई हैं हमारा फर्ज बनता है कि गोडसे की विचारधारा को देश में फैलने से रोकना चाहिए ताकि हमारे देश की गंगा जमुनी तहजीब हमेशा बना रहे बैठक में मुख्य रूप से   लोकसभा कोऑर्डिनेटर मोहम्मद नाजिम, तनवीर अंसारी , राज बहादुर सिंह ,लक्ष्मी शंकर चौबे  ,सदानंद शुक्ला  ,संजय जयसवाल , सोभनाथ शुक्ला,  अजीत यादव, ,शिवम मिसरा, अखिलेश यादव  ,त्रिलोकी बिंद , , दिव्यांश दुबे,सद्दाम अली  शमशाद अली , रोहित उपाध्याय गुड्डू गौतम ,चंद्रेश कुमार  ,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे , इस अवसर पर  युवा कांग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष अरविंद कुमार ने भी अपने लोक सभा कमेटी मे फेर बदल करते हुए पुनर्गठन किय सूची निम्न ह उपाध्यक्ष संजय जयसवाल , मनोज नारायण  महासचिव मनोज गौतम, अभिषेक दुबे, मुकेश तिवारी ,सुरेश चौहान सचिव-शमशेर अली ,रवि यादव , रोहित मिश्रा , वकार अंसारी,संजय यादव


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट