सभी निजी दुकानदार, पावरलूम कारखाने में काम करने वाले मजदूरों को टीका लगवाना आवश्यक - मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख

भिवंडी।। भिवंडी पावर लूम उद्योग का शहर है इस उद्योग के कारण शहर की अर्थव्यवस्था टीका हुआ है। यहाँ पर लगभग ४२ प्रतिशत मजदूरों की बस्तियाँ है। इन मजदूरों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा तो ही उद्योग धंधे सही तरीके से चलता रहेगा। इसलिए प्रत्येक मजदूर को वैक्सीन लगाना आवश्यक है। इसके लिए १५ स्वास्थ्य केन्द्रों के अंर्तगत ३० जगहों पर टीकाकरण केन्द्र शुरू किया गया है। इसके साथ ही मजदूरों के सुविधानुसार मनपा प्रशासन वैक्सीन लगाने के लिए तैयार है। इसके लिए सभी निजी संस्थानों का सहयोग मिलना भी आवश्यक है। इसके साथ ही सभी उद्योग संस्थानों को जारी कोव्हिड नियमों का पालन भी करना आवश्यक है। भिवंडी मनपा के अधिकारी किसी भी दुकान व संस्थान का निरीक्षण कर सकते हैं। जो भी संस्थान कोव्हिड नियमों का उल्लंघन अथवा मजदूर वैक्सीन से वंचित मिलेगा उसके खिलाफ साथी प्रतिबंधक अधिनियम १८९७, महाराष्ट्र कोव्हिड १९ उपाय योजना २०२० के नियम ०२ तथा भादंवि की धारा १८८ के दंड का पात्र रहेगा। इस प्रकार का वक्तव्य मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने पावरलूम कारखाने, मोती कारखाने आदि संगठना के पदाधिकारियों के साथ बैठक के दरमियान कही। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त ओम प्रकाश दिवटे,मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी कारभारी खरात, स्वास्थ्य अधिकारी वर्षा बारोड, भिवंडी पावरलूम एसोसिएशन के अध्यक्ष पूर्व विधायक रशीद ताहिर मोमिन, पूर्व नगरसेवक व साइंजिग कंपनियों के अध्यक्ष अजय यादव,पदमानगर पावरलूम एसोसिएशन के अध्यक्ष पुरुषोत्तम वंगा, तिरुपति सिरपुरम्म, होडियार पावरलूम के चंदू मामा,हालारी पावरलूम के धीरूभाई गालीया, मोती एसोसिएशन के अध्यक्ष महबूब शेख,मारुति देशमुख, सय्यद अली, शांतिनगर पावरलूम के मन्नान सिद्दीकी आदि संगठना के पदाधिकारी उपस्थित थे। वही पर मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने आह्वान करते हुए कहा कि इस मिशन को पूरा करने के लिए सभी निजी संस्थानों का सहयोग करना आवश्यक है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट