उच्च न्यायालय के आदेश पर अवैध इमारत निष्कासित करने का काम शुरू

भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका क्षेत्र अंर्तगत लगभग ३५० अवैध इमारतों को तोड़ देने के लिए उच्च न्यायालय मुंबई ने आदेश जारी किया है। जिसके कारण अवैध इमारत बनाने वाले भूमाफियां सहित बिल्डर व मकान मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है। वही पर मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने भी अवैध इमारतों को जल्द निष्कासित करने के लिए अतिक्रमण पथक को सुसज्जित व सामग्री से लैंस करने के लिए उपायुक्त अतिक्रमण को निर्देश दिया है। इसी के तहत प्रभाग समिति क्रमांक एक अंर्तगत स्थित बनी आठ मंजिला इमारत के तीसरे मंजिल से आठ मंजिला तक बने सभी ६५ फ्लैट तोड़ने का काम सोमवार से शुरू किया गया है। प्रभाग अधिकारी दिलीप खाने के अनुसार नागांव के सर्वे नंबर २/९,७८ पैकी,७९/२ पैकी, ८४/२ पैकी,९३/७ पैकी, भू- क्रमांक ३३ व ३४ के खाली पड़ी जमीन पर जमीन मालिक व बिल्डर ने आपसी सांठगांठ कर मनपा प्रशासन से दो मंजिला इमारत बनाने की अनुमति लेकर आठ मंजिला इमारत बना ली थी। हालांकि तत्कालीन प्रभाग अधिकारी ने उक्त इमारत बनाने वाले बिल्डर तथा ज़मीन मलिक पर स्थानीय शांतिनगर पुलिस थाना में फौजदारी के तहत मामला दर्ज करवाया था। किन्तु बिल्डर की पहुँच ऊपर तक होने के कारण उक्त जगह पर बनी आठ मंजिला इमारत को निष्कासित नहीं किया गया। इस अवैध निर्माण के खिलाफ एक याचिका कर्ता ने उच्च न्यायालय मुंबई में याचिका क्रमांक ६०८/२०१७ दाखल कर इमारत का अवैध हिस्सा तोड़ देने की मांग की थी। उक्त याचिका के सुनवाई के दरमियान उच्च न्यायालय के खंडपीठ ने इमारत के तीसरे मंजिल से आठ मंजिल तक सभी ६५ फ्लैट को तोड़ देने के लिए तत्कालीन मनपा आयुक्त को निर्देश दिया था। किन्तु इसी दरमियान कोव्हिड वायरस आने के कारण उक्त इमारत निष्कासित करने का काम अधर में लटका गया था। इसी दरमियान करमूल्यांकन के कुछ भष्ट्र अधिकारी व कर्मचारियों ने इस इमारत को असिसमेंट कर घर पट्टी भी लागू कर दी। जिसकी जानकारी मिलने पर मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने करमूल्यांकन विभाग के लिपिक सुनील कांबले को निलंबित कर दिया तथा पांच अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। हालांकि वर्तमान प्रभाग अधिकारी दिलीप खाने व बीट निरीक्षक विराज भोईर ने पांचों प्रभाग समितियों के अतिक्रमण पथकों के सयुक्त कार्रवाई से इस इमारत का ७ वां व ८ वां मंजिला तोड़ने की कार्यवाही सोमवार से शुरू की है। वही पर प्रभाग अधिकारी खाने ने बताया कि उच्च अधिकारियों से इमारत तोड़ने के लिए ठेकेदार की मांग की गयी है। जल्द ही ठेकेदार मिलने पर उक्त इमारत के तीसरे मंजिल से आठवें मंजिल तक बने सभी ६५ फ्लैट को तोड़ दिया जायेगा। वही पर सभी फ्लैट मनुष्य विहीन करवा लिया गया है। इसके साथ ही शांतिनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस शीतल राउत के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट