विभिन्न अपराधों में लिप्त 09 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भिवंडी।। भिवंडी शहर पुलिस ने विभिन्न जघन्य अपराधों में लिप्त 09 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी हत्या, गुटखा व गांजा तस्करी, वाहन चोरी जैसे जघन्य अपराधों में शामिल थें। निजामपुरा पुलिस थाना अंर्तगत मेट्रो होटल के पास चायनीज गाड़ी पर दो दिन पूर्व हुए एक युवक की हत्या के मामले में शामिल नुर मोहम्मद सिद्दीकी, अफजल सिद्दीकी,अफसर सिद्दीकी, बशीर अंसारी व एक नाबालिग युवक को निजामपुरा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। वही पर इसी पुलिस थाना अंर्तगत गुप्त सूचना के आधार पर मिली जानकारी पर एक आयशर टेंपो व स्वीफ्ट कार की तलाशी के दरमियान 42 लाख 64 हजार रुपये कीमत के प्रतिबंधित विमल गुटखा व सुगंधित सुपारी बरामद किया गया था। जिसमें सद्दाम महबूब हुसैन शेख, जिशान अहमद अबुजैद शेख, मोहम्मद इब्राहिम हकीमुद्दीन शेख को पुलिस ने हिरासत में लिया गया है। इसी तरह भोईवाडा पुलिस ने नाकाबंदी के दरमियान एक टेंपो से 32 किलो 537 ग्राम गांजा  बरामद किया था। इसमें टेंपो चालक रहीम करीम शेख व सलीम फकीर शेख को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बतादें कि दोनों के पास से 4,18,000 रुपये का मुद्देमाल बरामद किया गया है और शांतिनगर पुलिस ने हत्या, घरफोडी,रिक्शा चोरी, अम्लीय व मादक दवाइयों की बिक्री करने वाले 06 लोगों को हिरासत में लिया है। जिसमें हत्या में शामिल शफीक रफीक अंसारी व अमीर रज्जाक सैय्यद तथा घरफोड़ी व रिक्शा चोरी के आरोप में अजरूद्दीन उर्फ अजहर उर्फ अज्जु इकबाल व शोहेब अब्दुल सत्तार शेख, जमीर कादीर शेखर को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी के तीन ऑटो रिक्शा कुल 1,60,000 रुपये का मुद्देमाल बरामद किया गया है। इसी तरह जफर इब्राहिम सुनाई, ताबीश रौफ कुटे,उस्मान एहसान बेग तथा जितेन्द्र उर्फ जीतू हीरालाल गोमतीवाल को गिरफ्तार कर इनके पास से होंडा कार सहित मादक दवाइयां कुल 2,08,750 रुपये का मुद्देमाल बरामद किया गया है।भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण, सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत ढोले, एस.डी.वडके ने एक पत्रकार परिषद का आयोजित कर इस प्रकार की जानकारी दी है। इस दरमियान भोईवाडा पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक एस.ए.इंदलकर,शांतिनगर पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल राउत और निजामपुरा पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नरेश पवार तथा उक्त सभी पुलिस थाना के वरिष्ठ अधिकारी और अपराधियों के गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट