भिवंडी कांग्रेसियों की हिन्दी खराब ! मनपा आयुक्त के नाम के आगे लिख दिया सौ.सुधाकर देशमुख

भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका द्वारा प्रत्येक नागरिकों को कोव्हिड वैक्सीन लगाने के लिए युद्ध स्तर पर मनपा के 15 स्वास्थ्य केन्द्रों के आलावा 15 अन्य स्थानों पर टीकाकरण किया जा रहा है। वही पर चुनाव आते देख नेता भी अपने - अपने वार्डो में प्रसिद्धि पाने के लिए टीकाकरण केन्द्र खोल कर नागरिकों को टीकाकरण करवाकर मनपा प्रशासन का सहयोग कर रहे है। ऐसे नेता अपने अपने टीकाकरण केन्द्रों की जमकर प्रसिद्धि करते है। जिसके लिए वार्ड के प्रत्येक नुक्कड़ व चौराहो पर बैनर पोस्टर लगाया जाता है। ऐसे ही एक मामला भिवंडी मनपा के प्रभाग कमांक 06 से उजागर हुआ है। जहाँ पर कांग्रेसी नगरसेवको ने मिलकर ंमनपा प्रशासन के सहयोग दे दगडी स्कूल, मंडाई में टीकाकरण केन्द्र खोला है। इस टीकाकरण केन्द्र पर 25 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक मुफ्त टीकाकरण किया जा रहा है। वार्ड के नगरसेवकों द्वारा जनजागृति के उद्देश्य से नुक्कड़ व चौराहे पर बैनर पोस्टर लगवाया गया है। इस बैनर पोस्टर में भिवंडी कांग्रेस पार्टी के नगरसेवक व पूर्व महापौर जावेद दलवी, भिवंडी शहर अध्यक्ष व पूर्व विधायक रशीद ताहिर मोमिन,पूर्व सांसद व पूर्व महापौर सुरेश टावरे, कांग्रेस पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश सचिव प्रदीप पप्पू राका, नगरसेविका रिषिका प्रदीप रांका,नगरसेवक परवेज़ मोमिन व नगरसेविका आदि के बड़े बड़े फोटो लगाऐ गये है इसके आलावा पोस्टर में भिवंडी मनपा महापौर सौ.प्रतिभा विलास पाटिल व आयुक्त सुधाकर देशमुख का फोटो भी लगाया गया है। किन्तु मनपा आयुक्त के नाम के आगे सौ.सुधाकर देशमुख लिखा होने के कारण आने जाने वालो द्वारा कांग्रेसियों की जम कर हंसी उठाई जा रही है। रास्ते से जाने वाले प्रवासी भी बैनर पोस्टर देखकर तंज कसने से नहीं चूक रहे और इस पोस्टर को देख रहे एक राहगीर से कहते हुए सुना गया कि कांग्रेसियों की हिन्दी ख़राब है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट