ओदार,बेलारी- दिनदासपुर रपटा पुल का विधायक पिण्डरा डॉ. अवधेश सिंह ने किया भूमिपूजन

पिंडरा ।। पिण्डरा विधानसभा के ग्राम सभा ओदार 2 करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से ग्रामसभा ओदार से बेलारी दिनदासपुर के मध्य नाथ नदी पर पुल का निर्माण पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया ।

बारिश के दिनों में अपने आँखों देखा अनुभव को साझा करते हुए विधायक पिण्डरा ने ग्रामीणों के उस तकलीफ को साझा किया और बताया कि आज इस पुल बनाने की प्रकिया शुरू से मेरा वषों की प्रतिज्ञा पूरी हो गई जो माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा व मुख्यमंत्री योगी जी द्वारा संभव हो पाया है।

आजादी के बाद बन रहे इस पुल के निर्माण से स्थानीय ग्रामीणों में काफी उत्साह रहा ग्रामीणों द्वारा अपने विकासपुरुष विधायक का स्वागत ढोल- नगाड़ों व पुष्प वर्षा कर किया गया।

स्थानीय ग्रामीण द्वारा बताया गया कि बरसात के दिनों में नदी में बाढ़ आ जाने पर आवागमन बाधित हो जाता था जो इस पुल के बन जाने से ग्रामीणों को ओदार से सिंधोरा, दिनदासपुर, हमीरपुर, बेलारी, सहमलपुर गांव का के ग्रामीणों को लाभ होगा। 

वक्ताओं में जिलामहामंत्री डॉ. जे पी दुबे,जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा विजय राज यादव व ब्लाक प्रमुख संरक्षक रवि सिंह द्वारा केंद्र सरकार,राज्य सरकार व विधायक पिण्डरा द्वारा जनहित में किये गए कार्य को बताया कार्यकम का संचालन अजय ऊदल व धन्यवाद मेवालाल शर्मा द्वारा किया गया।

साथ में उपस्थित पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेंद्र नारायण सिंह, जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह, जिला मंत्री फौजदार शर्मा, ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र विश्वकर्मा, संरक्षक रवि सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष अनिल चौबे,प्रशांत सिंह, अभिषेक राजपूत,युवा मोर्चा जिलामंत्री संदीप दुबे,शक्ति केंद्र प्रमुख विकास सिंह बिक्की, बूथ अध्यक्ष अजित यादव,महेंद्र राजभर,निहाल पाठक, हरिनाथ तिवारी,कमलेश यादव, मेवा शर्मा,एक नाथ फौजी,ग्राम प्रधान, जिलाकार्यसमिति सदस्य सोशल मीडिया अतुल रावत बेलवाँ सहित कार्यकर्ता व गणमान्य रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट