स्टील राॅड व मारूती कार चोरी

भिवंडी।। भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर में चोरों ने आतंक मचा कर रखा हुआ है। आऐ दिन वाहन चोरी, सेंधमारी, छिनौती व डकैती जैसे जघन्य आपराधिक घटनाएं घटित हो रही है। हालांकि भिवंडी पुलिस भी इन चोरों पर लगाम लगाने के लिए कमर कसी हुई है। जिसके कारण पुलिस ने ऐसे अपराधियों की धर - पकड़ तेज कर दी है। नारपोली पुलिस सीमा अंर्तगत माणकोनी उड़ान पुल के नीचे से एक लाख 95 हजार रुपये कीमत के स्टील राॅड तथा कामतघर गांव से दो लाख रुपये कीमत की एक मारूती सुझुकी कार चोरी होने की घटना घटित हुई है। पुलिस के मुताबिक देवराम वांपगांव निवासी चंद्रशेखर मल्लिकार्जुन नवलेकर (34) ने नारपोली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया है कि वह माणकोनी नाका उड़ान पुल के नीचे एम.एम कंपनी का एक लाख 95 हजार रुपये कीमत का स्टील राॅड जनवरी 2021 से 23 नवंबर 2021 के दरमियान रखा था। जिसे अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है। इसी तरह कामतघर निवासी सूर्यकांत पांडुरंग म्हालुकर ने 23 नवंबर दोपहर के समय अपनी मारूती कार एम एच 04, जी एम 0758 को काटेकर नगर के बगल में निर्मलधारा बिल्डिंग के सामने मानव चंद्रकांत पाटिल के पार्किंग में पार्क किया था जिसे अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। नारपोली पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच जारी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट