भिवंडी में फर्जी मतदाता पंजीकरण का मामला उजागर 06 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी।।केन्द्र व राज्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार शहर में नयें मतदाताओं के नाम का पंजीकरण शुरू है। इस पंजीकरण में फर्जी मतदाता पंजीकरण का मामला उजागर हुआ है। जिसकी जानकारी मिलने पर भिवंडी प्रांत अधिकारी बाबासाहेब वाघचौरे ने जाली दस्तावेज के सहारे मतदाता सूची में नाम पंजीकरण कराने वाले 06 लोगों का खुलासा किया है। उप तहसीलदार विट्ठल रामभाऊ गोसावी ने बताया कि भिवंडी प्रांत अधिकारी वाघचौरे ने इस फर्जवांडे में शामिल सभी के खिलाफ पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश राजस्व विभाग को दिया है।

बतादे के राज्य के चुनाव आयोग के निर्देश पर शहर तथा ग्रामीण परिसर में नयें मतदाताओं का नाम शामिल करने के लिए मतदाताओं का पंजीकरण किया जा रहा है। 137 भिवंडी पूर्व विधानसभा क्षेत्र मतदार यादी में नाम शामिल करने के लिए अबूबकर अब्दुल गफार चौधरी, ज्योत्सना जगदीश बेरदिया, मनीष लालमन केसरी, राधा बोगा, गणेश नागेश नक्का और श्रीनिवास राम स्वामी बांगा ने फर्जी कागजपत्र और निवास प्रमाण पत्र के रूप में फर्जी टोरेंट पावर बिल को आनलाइन पद्धति से अपलोड किया था। कागज़ पत्र जांच पड़ताल करने पर उक्त व्यक्तियों  द्वारा जमा किये गये सभी पुरावा  व टोरेंट पावर कंपनी का बिल फर्जी निकलें। उप तहसीलदार ने इसकी जानकारी प्रांत अधिकारी बाघचौरे को दी। जिसके कारण प्रांत अधिकारी ने फर्जॊ कागज़ पत्र के अधार पर मतदाता यादी में नाम पंजीकरण कराने वाले सभी व्यक्तिओं के खिलाफ शांतिनगर नगर पुलिस थाना में फौजदारी के तहत मामला दर्ज कराने के लिए निर्देश दिया है। शांतिनगर पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस निरीक्षक शैलेद्र म्हात्रे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट