नशा भारत छोड़ो रैली व नुक्कड़ नाटक द्वारा जन जागरूकता ।


भिवंडी शहर ।

महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर भिवंडी शहर के कामतघर क्षेत्र स्थित पीस पार्क से  तडाली होते हुए साईं नगर, गायत्री परिवार ट्रस्ट भिवंडी मंदिर तक नशा भारत छोड़ो व्यसन मुक्त आंदोलन अभियान के तहत नशा भारत छोड़ो रैली व नुक्कड़ नाटक का आयोजन गायत्री परिवार ट्रस्ट भिवंडी व प्रजापिता ब्रह्माकुमारी भिवंडी की ओर से  किया गया। इस रैली में सैकड़ों महिला पुरुष व बच्चे शामिल हुए। रैली का आयोजन व्यसन मुक्ति आंदोलन समिति के प्रभारी दिनकर आनंद सिंह, पीडी यादव, मनीष दुबे, सुनील भोंसले, ओमकार यादव, मोहन भाई खेतिया, अनुसूया बेन, मीना गुप्ता, प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी की शिल्पा दीदी, डॉक्टर भारती बेन, इंदु दीदी, आनंद भाई, नागराज आसाम, कृष्णा धर्मा, आदि के सहयोग से किया गया।


रैली की शुरुआत समाज सेवक कृष्ण गोपाल सिंह ठाकुर ने झंडी दिखाकर किया। रैली कामतघर के पीस पार्क से निकल कर कामतघर रोड से होते हुए हनुमान मंदिर, तड़ाली, स्टेशन रोड होते हुए साईं नगर ,गायत्री परिवार ट्रस्ट मंदिर में समाप्त हुई। नशा छोड़ो जन जागरूक रैली के साथ प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्था, भिवंडी की ओर से तैयार किए गए नुक्कड़ नाटक को देखने के लिए जगह-जगह भारी भीड़ जमा हुई। उसके बाद गायत्री परिवार ट्रस्ट मंदिर में पहुंचकर रैली  एक सभा में परिवर्तित हो गई।


गायत्री परिवार ट्रस्ट हाल में डॉक्टर वरुण माने ने नशा मुक्ति पर व्याख्यान देकर लोगों को नशा के संदर्भ में और उससे होने वाले हानि के विषय में विस्तार से बताया ।जहां पर कई लोगों ने नशा छोड़ने का संकल्प लिया। पावर लूम उद्योग नगरी के मजदूर बहुल क्षेत्र में निकाली गई इस व्यसन मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नशा भारत छोड़ो रैली को मिला भारी प्रतिसाद ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट