जय माता महिला ग्रुप द्वारा मनाई गई महात्मा गांधी की जयंती।


भिवंडी शहर ।

जय माता महिला ग्रुप द्वारा स्व महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पद्मानगर स्थित मनाई गई। उक्त अवसर पर भिवंडी तेलुगू मंच के अध्यक्ष श्रीनिवास सिरीमल्ले तथा पद्माशाली समाज युवक मंडल अध्यक्ष वासम राजेंद्र उपस्थित थे। उक्त अवसर पर सभी मान्यवरों ने महात्मा गांधी के फोटो पर पुष्पहार अर्पण कर अभिवादन किया ।उक्त अवसर पर अतिथियों ने महिलाओं के विकास के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा विविध लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी। उक्त अवसर पर जय माता महिला ग्रुप अध्यक्ष श्रीमती दुस्सा विजया, बिल्ला मल्लावा, पंढारी उमा, येमुल गीता, वाइटला रजीता, दुस्सा पद्मा, बिल्ला पुष्पा, बिल्ला पद्मा, बिल्ला ज्योति आदि उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अनिता श्रीनिवास वड्डेपेल्ली‌ने किया । 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट