
प्लास्टिक गोदाम पर छापा,लाखो रुपये की प्लास्टिक जब्त ।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 03, 2018
- 478 views
भिवंडी शहर में प्लास्टिक पांबदी के बाद भी कई दुकानदार तुच्छ नेताओं के सहारे अपनी दुकान पर प्लास्टिक बैग सहित अन्य समान ऊचे भाव में बेचकर मोठा मुनाफ़ा कमा रहे है । इन दुकानदारों पर लगाम लगाने के लिए मनपा आयुक्त मनोहर हिरे द्वारा प्रत्येक प्रभाग में प्लास्टिक संकलन केन्द्र व टीम का गठन किया गया है
इसी क्रम में आज बुधवार को वजांरपट्टी नाका स्थित मैट्रो होटल के पास मैट्रो टेड्रर्स नामक दुकान पर छापा मारकर लाखों रुपये कॆ प्लास्टिक बैग,ग्लास, थर्माकोल,चम्मच, प्लेट, स्ट्राँ,सहित अन्य प्लास्टिक के समान जब्त किया गया। वही पर दुकानदार वकार अहमद अब्दुल्ला अंसारी पर ५ हजार रुपये का दंड भी लगाया गया । इस छापेमारी में महाराष्ट्र प्रदुषण कंट्रोल मंडल कल्याण विभाग के प्रादेशिक अधिकारी डी.बी पाटिल, उप प्रादेशिक अधिकारी जे.एस .हजारे , क्षेत्राधिकारी योगेश पाटिल,तानाजी पाटिल,शरद पवार,सहित भिवंडी महानगर पालिका के प्रशासनिक अधिकारी डॉ॰ सुनिल भालेराव ,कनिष्ठ अभियंता ईश्वर आडेप,सहित गणेश विगुते,वंसत पाटिल ,गजानन पाटिल, मोहन जाधव,अरविन्द कदम,रमेश गायकवार्ड,नितिन पाटिल आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
भिवंडी मनपा प्रशासनिक अधिकारी डॉ॰ सुनिल भालेराव ने जानकारी देते हुए बताया कि मैट्रो टेड्रर्स दुकानदार के मालक वकार अहमद अब्दुल्ला अंसारी को नोटिस देकर प्लास्टिक का कोई भी समान बेचने को मना किया गया था परन्तु दुकानदार द्वारा प्लास्टिक बैग सहित अन्य प्लास्टिक का समान थोक भाव में बेचा जा रहा था । जिसके ऊपर आज प्रदूषण मंडल के अधिकारियों के सयुक्त टीम से छापा मारकर लाखों रुपये का प्लास्टिक बैग सहित अन्य समान जब्त कर कोनवाडा में जमा किया गया है वही पर दुकानदार के ऊपर ५ हजार रुपये का आर्थिक दंड भी लगाया गया है और शहर में निरंतर छापेमारी शुरू रहेगी ।
रिपोर्टर