प्रभारी सहायक आयुक्त की सरकारी गाड़ी ट्रैफिक में अटकी चलवा दिया ठेलों पर हथौड़ा

भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक पांच के प्रभारी सहायक आयुक्त सुनिल भोईर की गाड़ी तीन बत्ती बाजार परिसर के ट्रफिक में फसने के कारण अतिक्रमण दस्ते को बुलाकर सड़क पर अतिक्रमण करने वाले ठेले गाडियों पर हथौड़ा चलवा दिया। एकाएक इस कार्रवाई से बाजार परिसर में हाथ गाडियों व ठेले वालों की भगदड़ मच गयी। बतादें कि तीन बर्ती परिसर में शुक्रवार होने के कारण सड़क के किनारे छोटे व्यापारी चूड़ियाँ, छोटे कपड़े, वर्तन आदि सामान ठेला गाडियों पर बेंच रहे थे। इसी दरमियान इस प्रभाग के प्रभारी सहायक आयुक्त सुनिल भोईर खड़क पाडा तीनबर्ती परिसर  होकर अपने कार्यालय सरकारी वाहन से जा रहे थे। तीनबर्ती परिसर में उनकी सरकारी जीप भीड़ में फंस गयी। जिसके कारण उन्होंने कार्यालय से हथौडा मंगवाकर कई ठेले गाडियों पर हथौड़ा चलवा दिया। इस कार्रवाई में काई छोटे व्यापारियों का काफ़ी नुकसान हुआ है। वही पर अफरा तफरी में ठेले गाडियों के सामान सड़कों पर बिखर गया था। स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि पालिका की रसीद काटने के बाद भी हम पर कार्रवाई करना अन्यायपूर्ण है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट