भिवंडी मनपा प्रशासन द्वारा मंगल बाजार स्लेप की साप्ताहिक बाजार मंगल बाजार अचानक बंद का कांग्रेस ने किया विरोध।

                                      भिवंडी शहर।

भिवंडी मनपा क्षेत्र अंतर्गत मंगल बाजार स्लेप के मार्केट पर पूर्व लगभग 30 वर्षों से लोग दुकान लगाकर सपरिवार जीवन यापन करते हैं।परंतु मनपा प्रशासन द्वारा उक्त मंगल बाजार स्लेप की साप्ताहिक बाजार को अचानक बंद किए जाने के जाने के निर्णय के  ख़िलाफ़ भिवंडी शहर ज़िला कांग्रेस  अध्यक्ष शोएब गुड्डू के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल मनपा आयुक्त मनोहर हीरे से भेंटवार्ता कर आपत्ति दर्ज कराई है । मनपा आयुक्त मनोहर हिरे  ने कांग्रेस शिष्टमंडल को आश्वासन दिया है कि किसी को बेरोजगार नहीं होने दिया जाएगा दुकानदारों के साथ अन्याय नहीं होगा । उन्होंने कहा कि बहुत से  लोगों की मांग पर ट्रैफिक समस्या के समाधान के लिए यह कदम उठाया गया था । आयुक्त ने कहा आने वाले शनिवार को मीटिंग कर के बीच का रास्ता निकालेंगे । शोएब गुड्डू ने सुझाव दिया कि हज़ारो लोगों की रोजी रोटी बचाने के लिए दिन बदल सकते जिससे ट्रैफिक की समस्या भी नही होगी लोगों का रोज़गार भी चलता रहेगा , दुकानों से नगरपालिका को आय भी होती रहेगी । शहर के कोने कोने से आने वाले गरीब मज़दूर आसानी से खरीदारी भी कर लेंगे ,  साधारण परिवार के लोग किसी शॉपिंग मॉल या महंगी दुकानों से सामान खरीदने नही जाते है  । शोएब गुड्डू ने सुझाव दिया कि मंगल के बजाय रविवार को  दुकान लगाने का परमिशन दिया जाए परंतु बाजार को उजाड़ा न जाए, रविवार को कार्यालय ,कालेज, स्कूल बंद रहते है जिसे गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुए मनपा आयुक्त ने विचार विमर्श करने का आश्वासन दिया है । इस प्रतिनिधि मंडल में नगरसेवक एव कांग्रेस गट नेता हलीम अंसारी , फ़राज़ बहाउद्दीन बाबा,  तौवाब अंसारी, मुजाहिद अंसारी , साफ मोमिन , याकूब शेख और इमरान वली मोहम्मद खान, ब्लाक अध्यक्ष शफ़ीक़ बाबू, सहित अन्य नगरसेवक आदि  शामिल थे। ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट