
पुलिस ने 06 जुगार अड्डों पर छापेमारी कर 17 मटका जुगारियों को किया गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 30, 2022
- 532 views
भिवंडी।। ठाणे पुलिस उपायुक्तालय परिमंडल - 2 भिवंडी के विभिन्न पुलिस थाना क्षेत्रों में चल रहे अवैध रुप से मटका, तीन पत्ता जुगार अड्डों पर पुलिस ने छापेमारी कर मटका व तीन पत्ता जुगार खेल रहे 17 जुगारियों को गिरफ्तार किया है। वही पर इनके पास से कुल 4,555 रुपये नकद बरामद किया गया है।
पुलिस के मुताबिक नारपोली पुलिस ने शुक्रवार शाम अंजूरफाटा स्थित दर्शन देशी बार के पीछे तीन पत्ता जुगार खेल रहे गोवर्धन सखाराम इंगाले, रमेश वेंकटेश्वर आडपे, मोहम्मद वसीम नासिर मोमिन अंसारी को गिरफ्तार किया.वही पर इनके पास से 1030 रुपये नकद बरामद हुआ है। पुलिस सिपाही संदिप भास्कर जाधव की शिकायत पर मोहम्मद वसीम नासिर मोमिन अंसारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शहर पुलिस ने कणेरी, समदिया हाईस्कूल के पास, माशा अल्लाह अपार्टमेंट की खाली पड़ी जमीन पर मटका जुगार का अड्डा चलाने वाले सद्दाम आरिफ हुसैन व शाहीद आरिफ सय्यद को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 730 रुपये नकद बरामद किया है।
निजामपुरा पुलिस ने गाजेंगी हाल के सामने खुले मैदान में तीन पत्ता जुगार खेल रहे किशोर भास्कर भालेराव व शेर अली नन्हे अंसारी को गिरफ्तार कर उनके पास से 390 रुपये बरामद किया है। इसी तरह इसी क्षेत्र की पुलिस ने पाजारा पोल स्थित रजा मस्जिद से सामने खाली पड़ी जमीन पर तीन पत्ता जुगार खेल रहे शादाब कलीम खान, शहानवाज मेहदी हसन अंसारी को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 960 रूपये बरामद हुआ है।
शांतिनगर पुलिस ने चव्हाण कालोनी व शांतिनगर जब्बार कंपाउड में चल रहे मटका जुगार के अड्डे पर छापेमारी कर दस लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि ग्लैक्सी टाॅकीज के पास चव्हाण कालोनी की खाली पड़ी जमीन पर मटका जुगार का अड्डा चालू है। पुलिस ने शुक्रवार दोपहर बाद इस अड्डे पर छापेमारी कर मटका जुगार खेल व चला रहे महफूज सिराजुद्दीन खान, जफरूल शफुर शेख, आबीद अब्दुला अंसारी, विमल बजरंग दबोनाथ राकेश श्यामकुमार राव को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से 1445 रुपये नकद बरामद हुआ है। वही इसी पुलिस थाना के जब्बार कंपाउड स्थित अल मदिना होटल के पास कई वर्षों से चल रहे मटका और तीन पत्ता जुगार अड्डे पर छापेमारी कर मुस्तकीर मोहम्मद हकीम शेख, मुकेश कोलाई पटेल, आमिर जान सय्यद शेख, इश्तियाक जुमाई शाह और मोज्जम बुलबुल शेख को तीन पत्ता जुगार खेलते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से मटका जुगार का अड्डा चलाने वालों में हड़कप मचा हुआ है। शहर में सोसाइटी चाल, पदमानगर, अंजठा कंपाउड, भंडारी चौक, शिवाजी चौक, खडग पाडा कांदा बटाटा मार्केट व बाबला कंपाउड में शुरू मटका जुगार के अड्डों पर कार्रवाई करने हेतु काई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भिवंडी पुलिस उपायुक्त से मांग किया है। किन्तु इन अड्डों पर कार्रवाई ना होते देख पुलिस की कार्यशैली संदिग्ध बनी हुई है।
रिपोर्टर