भिवंडी में एक ऑटो रिक्शा व तीन मोटरसाइकिल चोरी

भिवंडी।। भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल -2 भिवंडी क्षेत्र अंर्तगत लगातार वाहन चोरी की घटनाएं घटित हो रही है। एक दिन के भीतर अलग अलग जगहों से एक ऑटो रिक्शा व तीन मोटरसाइकिल चोरी होने से नागरिकों में चोरों के लेकर भय व्याप्त है। भिवंडी शहर पुलिस थाना सीमा अंर्तगत से एक दिन के भीतर दो वाहन चोरी की घटना घटित हुई है। प्रभु अली मंडाई परिसर में रहने वाले परवेज मोहम्मद हाफिज भुरे की होंडा स्कूटर क्रमांक एम एच 48 ए एस 8165 जो मकान के नीचे पार्क थी जिसे अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। वही पर ऑटो चालक सादिक मशाक शेख ने अपनी ऑटो रिक्शा क्रमांक एम एच 04 जे एच 2154 को रात्रिकालीन नबी बस्ती परिसर में खड़ी किया था जिसे भी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। इसी तरह निजामपुरा पुलिस थाना अंर्तगत दो वाहन चोरी की घटना घटित हुई है। पहली घटना खिजरा मस्जिद निजामपुरा परिसर में रहने वाले मोहम्मद आयुब अब्दुल हमीद शेख अपनी 30 हजार रुपये कीमत की होडा साइन मोटरसाइकिल क्रमांक एम एच 04 जे सी 5194 को मकान के बाहर पार्क किया। जिसे अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। इसी तरह अजय नगर शिवप्रसाद हॉटेल के बाहर गायत्री चुनीलाल ने अपने 20 हजार रुपये कीमत की होंडा एक्टिवा क्रमांक एम एच 04 जी के 8965 पार्क किया था जिसे भी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। पुलिस ने वाहन चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट