शहाड स्टेशन पर यात्री को चाकू दिखाकर लूटने वाले गिरफ्तार
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Feb 02, 2022
- 455 views
कल्याण ।। अंबरनाथ से नौकरी से छूटकर खड़वली जा रहे एक व्यक्ति को दो लोगों ने चाकू दिखाकर लूट लिया, पीड़ित के चिल्लाने पर लोगों की सहायता से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया स्टेशन पर तैनात पुलिस कर्मियों नें आरोपियों के पास से चाकू व लूटे गए रुपए बरामद कर लिए तथा उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
राम जाणु राउत (50) अंबरनाथ की एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं तथा उनका परिवार खड़वली में रहता है, 30 जनवरी को रात साढ़े नौ बजे के लगभग वह शहाड स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर ट्रेन का इन्तज़ार कर रहे थे इसी समय आरोपी आदिल ख़य्युम शेख निवासी टाटा पावर हाउस, पिंगारा होटल के पास तथा विवेक आत्माराम पाटिल निवासी बिरला कालेज के पास यह दोनों राम के पास आए और कहा कि कहां जाना और थोड़ा साइड में बुलाया वहां पर उसकी जेब मे हाथ डालकर रुपए निकाल लिए जब राम नें विरोध किया तो आरोपियों नें चाकू निकाल लिया जिससे वह सहम गए। जैसे ही दोनों रुपए लेकर जाने लगे राम नें चिल्लाना शुरू किया और अन्य यात्रियों को सचेत किया तथा सभी लोगों द्वारा पीछा करके दोनों को पकड़ लिया गया उसी समय स्टेशन पर तैनात पुलिस कर्मी भी पहुंच गए और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। कल्याण रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
रिपोर्टर