झोपड़ा तोड़ने के लिए आए रेलवे अधिकारियों को लौटना पड़ा बैरंग

राष्ट्र कल्याण पार्टी के अध्यक्ष नें अपनाया सख्त रुख


सांसद, मंत्री की बात को अनसुना कर रहे हैं अधिकारी, गरीबों की रक्षा के लिए किसी भी हद तक उतरने को तैयार


कल्याण ।। कल्याण पूर्व  के रेलवे यार्ड के समीप पिछले 50 वर्षों से निवास करने वाले निवासियों के मकान तोड़ने आए रेलवे अधिकारी व पुलिस दस्ते को राष्ट्र कल्याण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेश तिवारी की मध्यस्थता के चलते खाली हाथ वापस लौटने पर मजबूर होना पड़ गया। शैलेश तिवारी का सवाल है कि सांसद और मंत्री केवल आश्वासन देकर चल दिए अगर सच में अधिकारियों से बातचीत हुई तो क्यों आए तोड़क कार्यवाही के लिए?

बता दें कि कल्याण पूर्व के रेलवे यार्ड के समीप पिछले करीब 50 वर्षों से लोग रहते आ रहे हैं इसी तरह आनंदवाडी परिसर में भी लोग करीबन 50 वर्षों से रहते आ रहे हैं और वे नल पानी तथा टैक्स सारी सुविधाओं का कर भरते आ रहे हैं इसके बावजूद बुधवार कि सुबह रेलवे विभाग के अधिकारी पुलिस दस्ते के साथ उक्त स्थल पर बुलडोजर लेकर तोड़क कार्रवाई करने आ धमके जैसे ही इस तोड़क कार्रवाई की सूचना राष्ट्र कल्याण पार्टी के अध्यक्ष शैलेश तिवारी को लगी बिना समय गवाएं हुए वे तत्काल घटनास्थल पर जा पहुंचे और उन्होंने तोड़क कार्रवाई को रोकते हुए वहां मौजूद अधिकारी से सवाल किया कि जब सरकार ने 25 वर्षों से अधिक एक स्थान पर निवास करने वालों पर तोड़क कार्रवाई करने से पूर्व उनका पुनर्वसन करने को निर्देशित किया है तो फिर रेलवे के अधिकारी बिना किसी नोटिस के और बिना वहां रहने वालों के पुनर्वसन के उनके घरों पर तोड़क कार्यवाही कैसे कर सकते हैं इस तोड़क कार्रवाई को लेकर शैलेश तिवारी ने जमकर हंगामा किया और तोड़क कार्यवाही करने आए रेलवे कर्मचारी पर सवालों के बौछार कर दिए जिसका उत्तर देने में रेलवे कर्मचारी नाकाम रहे वे सिर्फ एक ही रट लगाए बैठे थे कि यह रेलवे की जमीन है हमें यहां सड़क बनानी है तिवारी ने कहा कि आज रेलवे सड़क के लिए लोगों के सर से छत छीनने तक पर उतर गई है क्या यह उचित है जिसका जवाब रेलवे अधिकारी के पास नही था आखिरकार शैलेश की मध्यस्था के चलते तोड़क दस्ते को खाली हाथ लौटने पर विवश होना पड़ा। वहीं कल्याण के सांसद श्रीकांत शिंदे तथा मंत्री जितेंद्र आव्हाड को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि किस तरह की बात इन लोगों नें रेलवे प्रशासन के अधिकारियों से की है कि रेलवे प्रशासन नें बुलडोजर खड़ा कर दिया? शैलेश तिवारी का कहना है कि गरीबों के सर से छत हटाने की यदि बिना पुनर्वसन के कोई कोशिश करेगा तो इसे बर्दाश्त नही किया जाएगा और राष्ट्र कल्याण पार्टी इसके लिए किसी भी हद पर उतरने को मजबूर होगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट