
अमरावती पालिका के आयुक्त डाॅ. प्रवीण आष्टीकर के ऊपर हमला के विरोध में भिवंडी पालिका का पेन डाउन आन्दोलन।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 10, 2022
- 618 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका के पूर्व आयुक्त व अमरावती महानगर पालिका के वर्तमान आयुक्त डाॅ.प्रवीण आष्टीकर पर हमला करने का विरोध में भिवंडी पालिका के कर्मचारियों द्वारा एक दिन के लिए पेन डाउन आन्दोलन कर इस बिना वजह हल्ला का निषेध व्यक्त किया गया। बतादें कि आयुक्त डाॅ आष्टीकर भिवंडी पालिका का कार्यभार संभाल चुके हैं। भिवंडी पालिका के शहर अभियंता लक्ष्मण गायकवाड़ के नेतृत्व में इस आन्दोलन का आयोजन किया गया था। वही पर कर्मचारियों ने मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख को इस हमला का विरोध करते हुए ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर उपायुक्त दीपक पुजारी,सहाय्यक आयुक्त प्रीती गाडे,प्रणाली घोंगे,शहर अभियंता लक्ष्मण गायकवाड, जनसंपर्क प्रमुख मिलिंद पलसुले ,कामगार संघटना के प्रतिनिधि एडवोकेट किरण चन्ने,महेंद्र कुंभारे,भानुदास भसाले,संतोष चव्हाण, प्रभाग समितियों के सर्व सहायक आयुक्त व विभाग प्रमुख सहित भारी संख्या में मनपा के कर्मचारी मौजूद थे। आन्दोलन का नेतृत्व कर रहे लक्ष्मण गायकवाड़ ने कहा कि प्रसिद्ध पाने के लिए आयुक्त के ऊपर गुंडों द्वारा हमला करवाया गया। सरकारी सेवा में काम करे कर्मचारियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी के सरकार पर होती है। कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए सरकार को जरूरी कदम उठाना चाहिए इस प्रकार की मांग पालिका आयुक्त सुधाकर देशमुख को ज्ञापन सौंप कर किया है।
रिपोर्टर