एटीएम मशीन तोड़ रहे चोर रंगेहाथ गिरफ्तार‌।

भिवंडी।। नारपोली पुलिस ने भंडारी कंपाउड रोड़ पर स्थित विठ्ठलनगर, रतन टाकिज के पास लगे अॅक्सिस बैंक के एटीएम मशीन से रूपये चोरी कर रहे एक व्यक्ति को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। वही पर उसके खिलाफ भादवि की धारा 380,427,511 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नारपोली पुलिस ने शहर में लगातार हो रही चोरी पर अंकुश लगाने के लिए सुबह लगभग साढे़ चार बजे गश्त पर निकली थी। इसी दरमियान रतन सिनेमा हाल के पास लगे अॅक्सिस बैंक के एटीएम मशीन से भंडारी कंपाउड निवासी शब्बीर मोहम्मद मोमिन छेड़ छाड़ करते दिखाई पड़ा। पास से देखने पर पता चला कि वह छोटे स्क्रु ड्राइवर से मशीन के स्क्रूज खोलने का प्रयास कर रहा है। मौके वारदात पर मौजूद पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस उप निरीक्षक डी.डी. पाटिल कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट