हिजाब देश की महिलाओं का गहना हैं - तुफैल फारूकी मंत्री एकनाथ शिंदे के जन्मदिवस पर हिजाब का वितरण।

भिवंडी।। कर्नाटक में शुरू हुआ हिजाब का मुद्दा आज पुरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है जिसे लेकर अनेक राजनीतिक पार्टियां सहित सामाजिक संघटनाऐ हिजाब के समर्थन में उतरकर कर्नाटक राज्य सरकार का विरोध कर रही है। इसी क्रम में शिवसेना अल्पसंख्यक भिवंडी जिलाध्यक्ष तुफैल फारुकी ने राज्य के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे के जन्मदिवस पर सैकड़ो महिलाओं और युवतियों को हिजाब का वितरित किया। वही पर तुफैल फारूकी ने कहा कि महिला किसी भी धर्म समाज की हो वह पर्दा करती है पर्दा करना हमारे देश की संस्कृति है जिस प्रकार महिलाएं घूँघट निकालकर अपनी संस्कृति बनाये हुए है उसी प्रकार हिजाब भी हमारी परम्परा है। इसका विरोध करने वालों का हम विरोध करते है साथ ही पालकमंत्री एकनाथ शिंदे का जन्मदिवस केक काट‌ कर मनाया गया। इस अवसर पर शिवसेना अल्पसंख्यक ठाणे जिला उपाध्यक्ष नईम अंसारी,भिवंडी जिलाध्यक्ष तुफैल फारुकी,तारिक काझी,फारूक कुरैशी,इम्तियाज पप्पू,नदीम खान, मुस्तकीम शेख,बिलाल कुरैशी,आमीन पटेल, महिलाध्यक्षा जैनब खान,जैतून बी सहित कई समर्थक मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट