पावरलूम और टेक्सटाइल उपभोक्ताओं की बिजली सब्सिडी रुकी

भिवंडी।। महावितरण ने एक मार्च 2022 के हालिया निर्देशों के आधार पर सभी पावरलूम/ टेक्सटाइल उपभोक्ताओं का बिजली सब्सिडी अगली सूचना तक रोक लगा दी है। इसके साथ ही सभी पावरलूम/टेक्सटाइल उपभोक्ताओं का बिजली बिल अब गैर-सब्सिडी दरों से बनाया जायेगा। 27 एचपी से अधिक लोड वाले और टेक्सटाइल कमिश्नरी में पंजीकृत नहीं होने वाले पावरलूम /टेक्सटाइल उपभोक्ताओं के लिए जनवरी-22 के माह में सब्सिडी बंद कर दी गई। इससे भिवंडी के करीब 1600 उपभोक्ता प्रभावित हुए। इन उपभोक्ताओं के लिए सब्सिडी बहाल करने के बारे में टेक्सटाइल मंत्री द्वारा हाल ही में कि गयी सार्वजनिक घोषणा के बाद इसके लिए निर्देश का इंतजार था। हालांकि, इस बीच सभी पावरलूम/ टेक्सटाइल उपभोक्ताओं के लिए सब्सिडी रोकने के निर्देश प्राप्त हुए है। वर्तमान निर्देशों के साथ लगभग 20000 और उपभोक्ताओं की सब्सिडी रुक गयी है और उन्हें गैर-सब्सिडी दरों पर बिल किया जाएगा। टोरेंट पावर फ्रेंचाइजी होने के नाते महावितरण के निर्देशों / दिशानिर्देशों से बंधे है। साथ ही, टोरेंट पावर ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि भुगतान न होने के कारण बिजली आपूर्ति कट जाना, जैसी असुविधा से बचने के लिए, नियमित रूप से अपने मासिक बिजली बिलों का भुगतान करे। इस प्रकार की जानकारी टोरेंट पावर कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी चेतन बदयानी ने दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट