लोकतंत्र निर्माण में भागीदारी बन मतदान करने पर मिला खुशी - विवेक यादव

हरहुआ /वाराणसी ।। अजगरा विधानसभा के लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होकर पहली बार सरकार का निर्माण में भागीदारी निभाने हेतु मतदान करने का अवसर मिला मन में काफी खुशी है पर्ची व कार्ड लेकर सबसे पहले बूथ पर पहुंचा ईवीएम मशीन का बटन दबा मतदान करने के बाद ही घर आकर जलपान किया। स्वजनों को भी मतदान के लिए प्रेरित किया। उक्त बातें हरहुआ के कोईराजपुर निवासी बी टेक का छात्र एवं पहली बार मतदान बना अजगरा विधानसभा कि कोई राजपुर बूथ पर मतदान करने पहुंचा ।विवेक यादव ने लोगों को जागरूक किया और बोला बहुत ही अच्छा लगा। छात्र विवेक यादव वाराणसी के सीट कॉलेज से पॉलिटेक्निक के बाद इस समय बीके फोर्थ सेमेस्टर में अध्ययन कर रहे हैं। साथ ही पार्ट टाइम वाराणसी के एक लिमिटेड कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्य कर रहे हैं।

विवेक यादव ने बताया कि पहली बार मतदान करने से मन में बहुत इच्छाएं चल रही थी लेकिन जब हमने मतदान किया। तो काफी अच्छा लगा और मैंने सभी से अनुरोध किया कि पहले मतदान उसके बाद ही जलपान करें अपने मत को अपने इच्छा ऐसी मांगा था से करना चाहिए।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट